15 दिन से लापता युवक की बरामदगी को लोगों का प्रदर्शन
मेरठ, 29 अप्रैल (हि.स.)। मुंडाली थाना क्षेत्र से 15 दिन से लापता युवक की बरामदगी को लेकर सोमवार को लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों ने ग्राम प्रधान के भतीजे समेत कई लोगों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया और पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए।
मुंडाली थाना क्षेत्र के मुरलीपुर निवासी इंद्रपाल के नेतृत्व में कई लोग सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। इंद्रपाल का बेटा सुमित प्लंबर का काम करता है। लगभग सात महीने पहले मजदूरी के पैसे को लेकर सुमित का ग्राम प्रधान के भतीजे से विवाद हो गया था। जिस पर प्रधान के भतीजे ने सुमित को भुगतने की धमकी दी थी। 14 अप्रैल को ग्राम प्रधान का भतीजा अपने साथी के साथ सुमित के घर पहुंचा। वे नल ठीक कराने की बात कहकर सुमित को जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद से ही सुमित का कुछ पता नहीं है। शिकायत के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़ित परिवार ने सुमित की हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।