बसपा व जाटव समाज के लोगों ने एसएसपी से की मुलाकात, निर्दोषों का न हो उत्पीड़न
बंदी आकाश की जेल में मौत प्रकरण, पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
फिरोजाबाद, 22 जून (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी एवं जाटव समाज के लोगों ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित से मुलाकात की और शुक्रवार की देर शाम हुई घटना से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार वरुण के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पांच सूत्रीय प्रमुख मांगों को रखा है। जिनमें जिला कारागार के अन्दर हुई बंदी आकाश जाटव की मौत की निष्पक्ष जांच कराकर हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकद्दमा लिखकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की । इसके साथ ही पीड़ित के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने, निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने, मृतक परिवार को यथाशीघ्र 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की । इस दौरान बसपा व जाटव समाज के नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।