भारत विकास परिषद् के निःशुल्क मेडिकल शिविर में लोग लाभान्वित
प्रयागराज, 15 सितम्बर (हि.स.)। भारत विकास परिषद् मंगलम् शाखा तथा अन्तस् फाउण्डेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक निःशुल्क मेडिकल एवं एनीमिया (हीमोग्लोबिन) जांच शिविर सरस्वती शिशु विद्या निकेतन, (भोले गिरि मन्दिर के पास) कटघर में आयोजित किया गया। शिविर में कई लोग लाभान्वित हुए।
समाजसेवी आशीष गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर नगर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक एवं पूर्व सदस्य, लोक सेवा आयोग डॉ. सविता अग्रवाल, डॉ. निर्मला पाण्डेय, डॉ.विनय कुमार गुप्ता तथा डॉ. संकल्प गुप्ता ने मौके पर उपस्थित मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें समुचित चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ-साथ दवायें भी प्रदान की। जबकि डॉ. ए.के प्रजापति द्वारा संचालित आयुष्मान पैथालॉजी लैब तेलियरगंज द्वारा हीमोग्लोबिन रक्त जांच संपादित की गई। आशीष गुप्ता ने बताया कि शिविर में मरीजों का निरन्तर तांता लगा रहा और कुल 75 मरीज लाभान्वित हुए और 60 महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई।
शिविर में परिषद् के मार्गदर्शक शिवनन्दन गुप्ता, प्रान्त महासचिव अमित श्याम, शाखा संरक्षक नागेन्द्र सिंह, अध्यक्ष वीपी गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, सचिव दीपा जोशी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के अतिरिक्त प्रदीप जोशी, अनूप केसरवानी, सिद्धार्थ कुमार एवं अन्यान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मिश्रा व सहयोगी आचार्य का योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।