गोंडा-लखनऊ मुख्य मार्ग रामनगर चौराहे पर जाम की समस्या से लोग परेशान
बाराबंकी 22 सितम्बर (हि.स.)। रामनगर मुख्य हाइवे पर जाम की समस्या बनी हुई है। पहले यहां एक टीएसआई की तैनाती हुई थी तो जाम की समस्या खत्म हुई थी, मगर उसे हटाने के बाद फिर से जाम लगने लगा है।
बहराइच हाइवे के रामनगर चौराहे पर यातायात सुचारु रूप से चलाने व जाम की स्थिति न आए इसके लिए पुलिस कप्तान ने एक टी एस आई, एक ट्रैेफिक सिपाही व एक गार्ड तैनात किया था मगर उन्हे हटा देने से रामनगर चौराहे पर फिर जाम लगना शुरु हो गया है। यातायात व्यवस्था भी उलझ गई है।
रामनगर चौराहे पर जाम न लगे उसके लिए टी एस आई मधुसूदन सिंह व उनके साथ एक सिपाही व गार्ड लगाया गया था। जब तक तीनों रहे चौराहे पर जाम खत्म हो गया था और यातायात सुगम हो गया था। यही नही प्राइवेट डबल डेकर बसें, ओवर लोड वैन व अन्य सवारी गाड़ी वाले भी डरते थे कि उन्होंने गलती की तो चालान हो जाएगा। प्राइवेट डबल डेकर बसों के खिलाफ तो कई बार अभियान चला और कई बसों का चालान हुआ। सख्ती से रामनगर चौराहे की यातायात व्यवस्था सुधर गई थी। मगर अचानक टी आई बाराबंकी ने यह कह कर टी एस आई को हटा दिया कि पुलिस कप्तान ने कहा है। उनके जाने पर अब रामनगर चौराहे पर खूब जाम लग रहा है व ओवर लोड प्राइवेट सवारी गाड़िया भी निकल रही है। कोई रोकने वाला नहीं है। चौराहे के लोग कह रहे है कि यहां ट्रेफिक दरोगा की जरूरत है, तैनाती की जाए।
थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश कुमार पांडे ने बताया की पुलिस अधीक्षक से बात कर कर यहां पर ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर की व्यवस्था कराई जाएगी। कांस्टेबल व होमगार्ड लगे हुए हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।