एनडीए की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त : विनय शंकर तिवारी

एनडीए की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त : विनय शंकर तिवारी
WhatsApp Channel Join Now
एनडीए की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त : विनय शंकर तिवारी


गोरखपुर,29 मई (हि.स.)। चिल्लूपार के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी ने बुधवार एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब तक हुए मतदान में जो रुझान आए हैं, उससे यह सिद्ध हो गया है कि 18वीं लोकसभा में इंडी गठबंधन की आंधी चल रही है।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन नहीं,बल्कि देश व प्रदेश की जनता खुद चुनाव लड़ रही है। एनडीए की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से जहां परेशान है, वहीं पर नौजवान नौकरी रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था में असफल है। 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने और 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं हुई सारे पेपर लिक हो गये। आज नौजवानों का भविष्य अंधकारमय व असुरक्षित है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता इंडी गठबंधन की नीतियों पर मोहर लगाई है और अंतिम व सातवें चरण में होने जा रहे मतदान में भी जनता इंडी गठबंधन की नीतियों पर ही मोहर लगाएगी।

उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने विधायकों और सांसदों के ऊपर लगे आपराधिक मुकदमे को कोर्ट से समाप्त कराती है। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से कई समिट हुए शासन बताए कि इससे कितना निवेश हुआ। एम्स में जो सुविधा होनी चाहिए उसका एक चौथाई सुविधा भी आज उसमें नहीं है। नौजवान पूछ रहा कि मेरी नौकरी के दिन कब आएंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी का भी जादू चलने वाला नहीं है। अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही जनता 2024 के इस लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से परिवर्तन का मूड बना चुकी है। इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से काजल निषाद व सदल प्रसाद सहित इंडी गठबन्धन के लगभग सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस पांडेय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story