जनता अब जुमलों पर विश्वास करने वाली नहीं : प्रदीप जैन आदित्य

जनता अब जुमलों पर विश्वास करने वाली नहीं : प्रदीप जैन आदित्य
WhatsApp Channel Join Now
जनता अब जुमलों पर विश्वास करने वाली नहीं : प्रदीप जैन आदित्य




झांसी,09 अप्रैल(हि.स.)। जनता अब जुमलों पर विश्वास करने वाली नहीं है, जनता को अब सिर्फ और सिर्फ गारंटी चाहिए। भाजपा हमेशा जुमले बाजी करती आई है, लेकिन कांग्रेस गारंटी देती है। जनता सब जान चुकी है और लोकसभा चुनाव में जुमलों का जबाव भी अपने मताधिकार के साथ देगी।

यह बात कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस का गारंटी कार्ड जारी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व इंडी गठबंधन के झांसी ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

पूर्व केंद्रीय मंत्री इंडी गठबंधन के झांसी ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा धरातल पर काम नहीं कर रही। जीएसटी के चलते व्यापारी परेशान है। ललितपुर में बदले की भावना से इन्दिरा गांधी की प्रतिमा ढक दी। भाजपा में शामिल न होने पर ललितपुर के एक साहू समाज के नेता कांग्रेस के महरौनी से नगर अध्यक्ष और उनके पुत्र को गांजे में बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन जबरन अधिकृत की जा रही है। जबकि वहां पर अभी तक एक भी इंडस्ट्री नहीं लगी है। चारों तरफ मैदान ही मैदान और घास उगी है। किसानों की वह जमीन अधिकृत की गई है, जिसके कई वर्षो से सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। डिफेंस कोरिडोर में कोई रोजगार नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं न्यूनतम चार सौ रूपये प्रतिदिन मजदूरी निर्धारित की गई है। प्रत्येक बेरोजगार युवा को साल में एक लाख रुपये दिए जाएंगे। गरीब महिलाओं के परिवार को एक लाख रुपये वार्षिक सहायता दी जाएगी। बताया कि जाति के आधार पर जनगणना कराई जायेगी, जिससे उनकी आबादी के अनुरूप योजनाओं का लाभ मिल सके और उन्हें न्याय मिल सके। किसानों को न्याय के अलावा गारंटी कार्ड में अनेक वायदे किए गए हैं।

इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह परीछा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव, अरविन्द बबलू, अनिल रिछारिया, मजहर अली सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story