विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ : सत्यदेव पचौरी
कानपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर कानपुर नगर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में कानपुर के आर्यनगर विधानसभा में वार्ड- वार्ड जाकर लोंगों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। इस यात्रा के जरिये पात्रों को जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही हैं तो वहीं पात्रों का फौरन आवेदन भी कराया जा रहा है। यह बातें गुरुवार को कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने कही।
सांसद पचौरी ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव गरीबों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित रहे हैं। गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए उन्होंने अनेकों योजनाएं चलाई। अब तक पूरे देश में एक लाख करोड़ के जीवन सहायक उपकरण दिव्यांग भाई-बहनों को निःशुल्क उपलब्ध कराए गये। प्रधानमंत्री ने चूल्हे में खाना बनाने वाली महिलाओं को उज्जवला योजना में निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिलवाए। अंधेरे में रह रहे परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिलवाए।
सांसद पचौरी ने कैम्प में आए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन कराने और योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। सांसद पचौरी ने मीड़िया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देश में चल रही ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन शहर में नगर निगम कानपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, आवेदन तथा उसका लाभ देने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी बताया कि यात्रा कानपुर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित हो रही है तथा स्टॉल लगाकार योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे है, इनमें प्रमुख रूप में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना जैसे अनेको योजनाओं के निःशुल्क आवेदन कराए जा रहे हैं, जिसमें कुल 483 लोगों द्वारा आवेदन कराया गया। सांसद पचौरी ने नगरवासियों की अपील की कि वह इस यात्रा में सहभागी बनकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें तथा जो असहाय व्यक्ति हैं, उनका भी सहयोग करें।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व एम.एल.सी. सलिल विश्नोई, महामंत्री संतोष शुक्ला, सरोज सिंह, रवि सिंह, वार्ड मित्र धमेन्द्र यादव, सीमा द्विवेदी, सोनी मिश्रा, नवल किशोर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।