जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन में अधिक आवेदन लम्बित होने पर समाज कल्याण अधिकारी की लगाई फटकार 

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन में अधिक आवेदन लम्बित होने पर समाज कल्याण अधिकारी की लगाई फटकार 


मुरादाबाद, 27 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन स्थित बापू सभागार में विकास कार्याे तथा सीएम डैशबोर्ड पर विकास एवं राजस्व कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन में अधिक आवेदन लम्बित होने पर समाज कल्याण अधिकारी की फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि अविलंब लम्बित आवेदनों के निस्तारण संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

विकास कार्याें तथा सीएम डैशबोर्ड पर विकास एवं राजस्व कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की माहवार समीक्षा की गयी। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को लक्ष्य के अनुरुप कार्यवाही कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को शहर के अर्न्तगत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में मिलने वाले मिड-डे-मील की स्थिति में निरन्तर मानीटरिंग कर सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण परीक्षा से पहले एक मॉक परीक्षा जरूर करवा ली जाये। आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान स्थिति खराब होने पर सुधार लाने के निर्देश दिए गये। एक्साइज एवं जीएसटी में अपेक्षित राजस्व की प्राप्ति न होने पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज एवं मण्डी सचिव को आपसी समन्वय के साथ एमओयू मानीटरिंग की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कांठ रोड पर हो रहे शेष निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story