पेंशन धारक फ्रॉड फोन कॉल्स से रहें सावधान, न दें कोई जानकारी
लखनऊ, 20 दिसम्बर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के मुख्य कोषाधिकारी, आनंद कुमार ने आदर्श कोषागार जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन आधारित करने वाले सभी पेंशन धारकों से अपील की है कि वे फ्रॉड फोन कॉल्स से सावधान रहें। उन्होंने कहा है कि पेंशन धारक ऐसी कॉल करने वाले लोगों को कोई जानकारी न दें।
बुधवार को यहां जारी एक बयान में मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि पेंशन धारकों के मोबाइल नंबर पर यदि किसी भी प्रकार की कोई ऐसी कॉल आती है, जिसमें पेंशन धारकों से वेतन या पेंशन से सम्बन्धित कोई जानकारी मांगी जा रही है तो उस कॉल को डिस्कनेक्ट कर दें और किसी प्रकार की जानकारी न दें।
उन्होंने कहा कि ऐसे फोन कॉल पर किसी को अकाउंट नंबर, पैन कार्ड नंबर या अन्य कोई भी सूचना नहीं देनी चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि मोबाइल फोन पर किसी भी माध्यम से आए हुए फ्रॉड लिंक को न ही खोलें और न ही उसे फॉरवर्ड करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के फ्रॉड फोन कॉल्स या एसएमएस के माध्यम से मांगी गई वेतन या पेंशन से सम्बन्धित कोई भी सूचना न दें।
मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि कोषागार अपने स्तर से किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज प्रेषित नहीं करता है। उन्होंने सभी पेंशन धारकों को सावधान करते हुए कहा है कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉल या मैसेज से सचेत रहें ताकि किसी पेंशन धारक के साथ किसी भी प्रकार कोई धनराशि का गबन न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / पीएन द्विवेदी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।