उप्र. पावर कारपोरेशन मुख्यालय में आठ जून को लगेगी पेंशन अदालत
लखनऊ, 07 जून (हि.स.)। राजधानी लखनऊ स्थित शक्ति भवन में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मुख्यालय में शनिवार को (08 जून) को पेंशन अदालत आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी देते हुये निदेशक (का0प्र0एवंप्रशा0) कमलेश बहादुर सिंह ने बताया है कि उप्र. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल के निदेशों के अनुपालन में सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए त्रेमासिक पेंशन अदालते शक्ति भवन एवं डिस्काम मुख्यालयों पर आयोजित की जाती है। इसमें पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।
विगत 09 मार्च को पेंशन अदालतें आयोजित की गयी थी, जिसमें बड़ी संख्या में पेंशन विवादों को समाप्त कर पेंशनरों को लाभ दिलाया गया था। इसी क्रम में पेंशन अदालतें कारपोरेशन मुख्यालय सहित शक्ति भवन डिस्काम मुख्यालयों पर 08 जून को आयोजित की जायेगी। पेंशन भोगियों से आग्रह है कि यदि पेंशन से सम्बन्धित कोई समस्या है तो इन अदालतों में आकर लाभ उठायें।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।