मथुरा के पत्रकारिता दिवस समारोह में देंगे निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर आशीर्वचन

WhatsApp Channel Join Now
मथुरा के पत्रकारिता दिवस समारोह में देंगे निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर आशीर्वचन


30 मई को 31 वां पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा

मथुरा, 27 मई (हि.स.)। गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन व ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को 31 वां पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार दोपहर एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व उपजा के जिलाध्यक्ष डॉ. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने दी है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज तथा वरिष्ठ पत्रकार व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय द्वारा सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व छवि पर माल्यार्पण कर किया जायेगा।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व उपजा के जिलाध्यक्ष डॉ. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि 30 मई को पत्रकारिता दिवस समारोह होटल ब्रजवासी रॉयल में धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसमें पत्रकारिता की आगे दिशा- दशा क्या होगी, इस पर चर्चा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम

Share this story