प्रधानमंत्री मोदी का 26 अप्रैल को बरेली में होगा रोड शो
बरेली, 19 अप्रैल(हि.स.)। चुनावी सर गर्मियां तेज हो गई हैं। गर्मी के चढ़ते पारे के बीच सियासी पारे में भी गर्माहट आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी नाथ नगरी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में 26 अप्रैल को रोड शो करके बरेली की राजनीति का तापमान बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को करीब चार बजे के आसपास राजेंद्र नगर में रोड शो करेंगे। जबकि 25 अप्रैल को आंवला और बदायूं लोकसभा सीट की संयुक्त रैली को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर चार बजे प्रधानमंत्री बरेली में रोड शो की शुरुआत करेंगे। वह करीब एक घंटे तक बरेली में रहेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के लिए रूट तय करने के लिए शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी हुई है।
आंवला के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बताया कि बदायूं में होने वाली रैली के लिए शहर में ही तीन मैदान चिह्नित किए गए हैं। बदायूं के जिलाध्यक्ष के साथ दौरा कर जल्द स्थान को तय कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।