पीआरवी सिपाही की लंबी बीमारी के बाद मौत
बरेली, 04 जनवरी(हि.स.)। 1995 में पुलिस में भर्ती हुए पीआरवी सिपाही की लंबी बीमारी के बाद बुधवार की देर रात मौत हो गई।
पीआरवी पर तैनात सिपाही बदायूं के कस्बा कादर चौक निवासी भरत राम अपनी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। पोस्टमार्टम पर मौजूद पीआरवी सिपाही के बेटे आकाश ने बताया कि उनके पिता भरत राम (50) यूपी 112 पीआरवी में कैंट के बभिया चौकी में सिपाही के रूप में तैनात थे। पिता को लंबे समय से किडनी बीपी,शुगर की बीमारी थी, जिसके चलते उनका इलाज चल रहा था।बभिया चौकी के क्वार्टर पर पिता की अचानक तबीयत खराब हुई। जहां पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन पिता ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।