लोहिया संस्थान में एशिया का पहला पीडियाट्रिक ट्रामा रिससिटेशन मॉड्यूल विकसित
लखनऊ,10 अगस्त (हि.स.)। राजधानी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में दक्षिण पूर्व एशिया का पहला पीडियाट्रिक ट्रामा रिससिटेशन मॉड्यूल (पीटीआरएम) विकसित किया गया है। अब लोहिया संस्थान में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज हो सकेगा।
संस्थान के बाल रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नेहा ठाकुर ने दक्षिण पूर्व एशिया का पहला पीडियाट्रिक ट्रामा रिससिटेशन मॉड्यूल (पीटीआरएम) विकसित किया।
डॉ. नेहा ठाकुर द्वारा यह परियोजना आईसीएमआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रो. समीर मिश्रा के ट्रामा सेन्टर, केजीएमयू के सहयोग से बनाई गयी है।
डॉ. नेहा ठाकुर ने बताया कि कोई बच्चा पहली मंजिल की बालकनी से गिर गया, आतिशबाजी के दौरान गंभीर रूप से जल गया, एक कार दुर्घटना में घायल हो गया ? इस स्थिति में चिकित्सक को क्या करना है। डॉ. नेहा ठाकुर के अनुसार, बाल चिकित्सा चोट देखभाल का मतलब केवल छोटे वयस्क में चोटों का प्रबंधन करना नहीं है, जैसा कि कोई सोच या कल्पना कर सकता है। विकास के विभिन्न चरणों में बच्चे के शरीर की संरचना और कार्यों में निहित अंतर के कारण यह वयस्क आघात प्रबंधन से काफी भिन्न होता है।
इस बाल चिकित्सा आघात पुनर्जीवन मॉड्यूल का उद्देश्य जीवन घातक घटनाओं की प्रारंभिक पहचान में साक्ष्य। आधारित अभ्यास के उपयोग को बढ़ावा देना और बाल चिकित्सा आघात रोगियों के समय पर प्रबंधन की सुविधा प्रदान करना है। इसका प्रथम ट्रेनिग ऑफ टीचर्स सत्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। एम्स, नई दिल्ली, सीएमसी वेल्लोर, यूसीएमएस दिल्ली, एम्स जोधपुर के चिकित्सकों को कनाडा एवं यूएसए से आई विशेषज्ञों की टीम ने दो दिनों की अवधि में प्रशिक्षित किया गया।
पीडियाट्रिक ट्रामा रिससिटेशन मॉड्यूल के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एम्स भोपाल में डॉ. नेहा ठाकुर और डॉ. सागर गलवांकर सीईओ इनडसएम के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
डॉ.ठाकुर के पीडियाट्रिक इमरजेंसी मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु एम्स भोपाल द्वारा इस वर्ष आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा सम्मेलन में आरसीपीसीएच की प्रतिष्ठित फैलोशिप से नवाजा गया है। लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने डॉ. नेहा ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।