ट्रक के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राहगीर की मौत
--आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
हमीरपुर, 13 सितम्बर (हि. स.)। मौदहा क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड ट्रकों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। शुक्रवार को एक ट्रक के हाईटेंशन लाइन से छू जाने के कारण रास्ते से गुजर रहे राहगीर की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा से पुलिस की शह पर दिन-रात ओवरलोड ट्रक निकलते हैं। जिसका कई बार ग्रामीणों ने विरोध किया है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। शुक्रवार की दोपहर एक ओवरलोड ट्रक के हाईटेंशन लाइन से छू जाने से उसमें करंट उतर आया। उसी समय वहां से गुजर रहा कुनेहटा निवासी रामदास (57) करंट उतरे ट्रक में गया जिससे करंट की चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वृद्ध की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने वापस गांव पहुंच कर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन फानन में तमाम आलाधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों और पुलिस के अधिकारियों के बीच मान मनव्वल का दौर जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।