पीडीएम ने वाराणसी लोकसभा से गगन प्रकाश यादव पर दांव लगाया

पीडीएम ने वाराणसी लोकसभा से गगन प्रकाश यादव पर दांव लगाया
WhatsApp Channel Join Now
पीडीएम ने वाराणसी लोकसभा से गगन प्रकाश यादव पर दांव लगाया


—अपना दल कमेरावादी से जुड़े गगन विधायक पल्लवी पटेल के करीबी

वाराणसी, 27 अप्रैल (हि.स.)। अपना दल कमेरावादी समर्थित गठबंधन पिछड़ा, दलित और मुस्लिम (पीडीएम) ने वाराणसी लोकसभा सीट पर गगन प्रकाश यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अपना दल कमेरावादी के प्रदेश महासचिव गगन विधायक पल्लवी पटेल के करीबी माने जाते है। अपना दल में विभाजन के बाद छात्रनेता रहे गगन यादव और अन्य कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूती देने में जुटे रहे।

पीडीएम से उम्मीदवार बनने के पहले गगन प्रकाश ने नाटीईमली क्षेत्र में गठबंधन की पहली जनसभा का संचालन किया था। जिसमें अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता कृष्णा पटेल, विधायक पल्लवी पटेल, गठबंधन दल के शीर्ष नेता ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए थे। गौरतलब हो कि सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने सपा से गठबंधन टूटने के बाद एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर पिछड़ा, दलित और मुस्लिम मोर्चा बनाया है। सपा गठबंधन पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की सियासी राह को कठिन बनाने के लिए लगातार अपने गठबंधन से प्रत्याशी उतार पल्लवी पटेल अखिलेश यादव पर हमलावर भी है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/डॉ. कुलदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story