अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडोजर, एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराया मुकदमा
प्रयागराज,04 दिसंबर (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने जोन.02 और 02ए के क्षेत्र के कटहुला,गौसपुर एवं झलवा में लगभग 20 बीघा जमीन से अवैध निर्माण को जेसीबी से जमींदोज कर दिया। पीडीए की टीम ने एयरपोर्ट थाने में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
पीडीए के सचिव अजित कुमार सिंह ने बताया कि पीडीए के जोन02 एवं 2ए के क्षेत्र में स्थित कटहुला, गौसपुर एवं झलवा में अवैध रूप से नफीस आलम, रिफाह आलम, कुलदीप कुमार शुक्ला शुक्ला डेवलेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जयशंकर द्विवेदी एवं अतुल कुमार द्विवेदी मेट्रो इन्फ्रावैचर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए की टीम ने गुरूवार को एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ तहरीर देकर प्रथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

