लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएगा पीडीए : वरुण यादव

लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएगा पीडीए : वरुण यादव
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएगा पीडीए : वरुण यादव


कानपुर, 03 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और अगड़ा को एक साथ लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने जा रही है। यह पीडीए अब आम जनता के बीच पैठ बना चुका है और जनता सपा के साथ तेजी से जुड़ रही है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में पीडीए भाजपा को हराने जा रहा है। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचे समाजवादी युवजन सभा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वरुण यादव ने कही।

समाजवादी युवजन सभा का प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने और कानपुर प्रथम आगमन पर वरुण यादव का गंगा बैराज में हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यह स्वागत यात्रा गंगा बैराज, कंपनी बाग, रावतपुर-स्टेशन, गीतानगर, नमक फैक्ट्री चौराहा, छपेड़ा पुलिया, अशोक वाटिका और वृंदावन गैलेक्सी तक रही। वरुण यादव मीडिया से भी मुखातिब हुए और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब जान चुकी है कि भाजपा में सिर्फ बड़े लोगों को लाभ मिलता है। कानून व्यवस्था के नाम पर एक वर्ग को प्रभावित किया जाता है। गरीब, मजदूरों की कहीं सुनवाई नहीं होती और अधिकारी व पुलिस बेलगाम है। आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता इनके दिल्ली जाने के रास्ते को ही बंद कर देगी।

इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई, नगर अध्यक्ष फजल महमूद, पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला, सतीश निगम, वीरसेन यादव, कमलेश यादव, सचिन तांगड़ी, बंटी सेंगर, नीलम रोमिला सिंह, विक्रम परिहार, अमित यादव, नसीम अहमद, संदीप कुशवाह, शैलेन्द्र वर्मा, मोईन खान, पार्षद सुशील तिवारी, रजत बाजपेई, हरिओम पांडेय, सुभाष द्विवेदी, अंकित सचान, सौरभ शुक्ला आदि मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story