पीडीए ने अभियान चलाकर प्राधिकरण की भूमि को कराया अवमुक्त

पीडीए ने अभियान चलाकर प्राधिकरण की भूमि को कराया अवमुक्त
WhatsApp Channel Join Now
पीडीए ने अभियान चलाकर प्राधिकरण की भूमि को कराया अवमुक्त


प्रयागराज, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने आज जोन 2 उपजोन 2ए व 2बी में अतिक्रमण अभियान चलाकर प्राधिकरण की अध्याप्त भूमि को कब्जे से अवमुक्त कराया।

मंगलवार को पीडीए के संयुक्त सचिव व जोनल अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में देवघाट आवासीय स्कीम के अंतर्गत हाईटेंशन लाइन के नीचे अतिक्रमण एवं कालिन्दीपुरम् आवासीय योजना में जागृति चौराहे के पास भूखण्ड संख्या आरके 14 एवं वृन्दावन सेक्टर के भूखण्ड संख्या 9 व 11 में किये गये कब्जे को अवमुक्त कराया। संयुक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्रीय अवर अभियंता अनिल सिंह, सुपरवाइजर व पीडीए प्रवर्तन दल तथा धूमनगंज थाने की पुलिस बल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त//बृजनंदन/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story