पीडीए मिशन टीम को मिल रही धमकी, आचार संहिता का हो पालन : सपा

WhatsApp Channel Join Now
पीडीए मिशन टीम को मिल रही धमकी, आचार संहिता का हो पालन : सपा


कानपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर इन दिनों सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया। गुरुवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर आरोप लगाया कि पीडीए मिशन को सत्ताधारी पार्टी भाजपा की ओर से धमकी दी जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सही से पालन होना चाहिए और निष्पक्ष चुनाव के लिए धमकी दिये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ सीट भी है। यह सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट से सात साल की सजा मिलने पर रिक्त हुई है। इस सीट पर सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है और चुनाव इन दिनों जोरों पर चल रहा है। गुरुवार को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और एसडीएम न्यायिक सत्यप्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंप आरोप लगाया कि सीसामऊ विधानसभा में सपा के पीडीए मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भाजपा के जिम्मेदार फोन पर धमकी दे रहे हैं कि चुनाव से बाहर हो जाएं। इस प्रकार भाजपा पीडीए मिशन से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का मानसिक उत्पीड़न कर रही है।

सपा विधायक हसन रुमी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सीसामऊ उपचुनाव में चुनाव आचार संहिता का पूरा पालन करेगी। हमारी मांग है कि विधान सभा क्षेत्र में चुनाव पर्यवेक्षक अविलम्ब नियुक्त किया जाये। इसके साथ ही चुनाव में, सम्पर्क, मीटिंग, सभाएं एवं गोष्ठी की अनुमति देने के लिये एक ही ऐप पर व्यवस्था की जाये। चुनावी कार्यक्रम के आवेदनों पर फौरन विचार किया जाए और आठ घंटे में अनुमति दी जाये।

एसडीएम न्यायिक सत्य प्रकाश सिंह ने सपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि आचार संहिता का पूर्णतया पालन किया जाएगा। इस दौरान सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी, विधायक मो. हसन रुमी, महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, पूर्व मंत्री राजेन्द्र कुमार, पूर्व सांसद राजाराम पाल, के.के. शुक्ला, संजय सिंह बंटी सेंगर, शैलेन्द्र यादव मिंटू, रजत मिश्रा आदि मौजूद रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story