कटरा में अवैध कोचिंग सेन्टरों पर पीडीए की कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now
कटरा में अवैध कोचिंग सेन्टरों पर पीडीए की कार्यवाही


प्रयागराज, 01 अगस्त (हि.स.)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को जोन-1 के अंतर्गत भवनों के बेसमेन्ट में अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेन्टर पर सीलबन्दी की कार्यवाही की गई।

पीडीए के जोनल अधिकारी के अनुसार इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह द्वारा जेआरएस एकेडमी कर्नलगंज, ओझा सर द्वारा ‘द ऑक्सफोर्ड ऑफ इंगलिश बाई’ कर्नलगंज, समीर द्वारा सुपर क्लाइमेक्स एकेडमी कटरा, दक्खी लाल द्वारा उत्कर्ष क्लासेज कर्नलगंज, विवेक जायसवाल द्वारा मेडिका प्वाइंट को सील किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी के अतिरिक्त अवर अभियंता, सुपरवाइजर एवं पीडीए प्रवर्तन टीम उपस्थित रहे।

बता दें कि, बीते कल बुधवार को सिविल लाइंस के पत्रिका मार्ग पर बेसमेन्ट में संचालित कई कोचिंगों पर सीलबन्दी की कार्यवाही की गयी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story