22 दिसंबर को मीरजापुर में पीसीएस प्री परीक्षा, 21 केंद्रों पर होंगे 10 हजार अभ्यर्थी शामिल

WhatsApp Channel Join Now
22 दिसंबर को मीरजापुर में पीसीएस प्री परीक्षा, 21 केंद्रों पर होंगे 10 हजार अभ्यर्थी शामिल


सीसीटीवी निगरानी में होगी परीक्षा, चयनित विद्यालयों की सूची तैयार

मीरजापुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले में 22 दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी और 21 केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी।

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा अनिवार्य होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राजकुमार दीक्षित ने बताया कि लोक सेवा आयोग ने केंद्रों के लिए 21 विद्यालयों की सूची मांगी है, जिसे तैयार कर भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले नवंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए चयनित केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित करने की संभावना है। पिछले वर्ष 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर की सुविधाएं उपलब्ध थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story