पीसीएफ कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
पीसीएफ कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


हमीरपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुधवार को पारिवारिक कलह के चलते पीसीएफ कर्मचारी ने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बुधवार को वीरेंद्र तिवारी पुत्र छोटेलाल तिवारी निवासी मोहल्ला विवेक नगर सदर कोतवाली हमीरपुर के मकान में किराएदार के तौर पर सतीश कुमार पुरवार (36) पुत्र स्वर्गीय लखनलाल निवासी जीआईसी के पीछे थाना सीपरी बाजार जनपद झांसी करीब 2 वर्ष से रह रहे थे। मृतक यूपी कॉरपोरेशन फेडरेशन सिंडिकेट (पीसीएफ) में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी करते थे। जिनका कार्यालय सदर कोतवाली क्षेत्र के रमेडी हमीरपुर में है। बीते मंगलवार काे वह घर से नहीं निकले। उसके दूसरे दिन बुधवार को कुंडी खटकाई गई फिर शंका होने पर दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो गले में सफेद गमछे से स्वयं फंदा लगाकर छत के छल्ले में गर्दन में लगाकर आत्महत्या कर लिए हैं।

तहरीर के आधार पर सूचना दर्ज कर सदर कोतवाली पुलिस ने पंचायतनामा आवश्यक कार्रवाई कर परिजनों को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story