मनरेगा श्रमिकों को आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से किया जाय भुगतान: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा श्रमिकों को आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से पारिश्रमिक का भुगतान समय से किया जाये। श्रमिकों के पारिश्रमिक भुगतान में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मनरेगा श्रमिकों के भुगतान संबंधी कार्यों में उदासीनता या लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। कहा है कि मनरेगा में जब भी कोई जॉब कार्ड धारक काम की मांग करें तो उन्हें तत्काल काम दिया जाये और काम के बदले उसके पारिश्रमिक का भुगतान विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत समय से किया जाए।
मनरेगा श्रमिकों को आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के कार्यों में उदासीनता पाये जाने पर ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त जी.एस. प्रियदर्शी द्वारा 03 जनपदों के उपायुक्तों (श्रम रोजगार) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उप मुख्यमंत्री की ओर से विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार इसकी समीक्षा की गयी और अधिकारियों का मार्गदर्शन किया जाता रहा, जिसके कारण बहुत ही उत्कृष्ट व उल्लेखनीय प्रगति हुई है। माह सितंबर में प्रदेश का औसत प्रगति 74 फीसदी थी जो अब 91 फीसदी पर पहुंच गई है। विभाग द्वारा भी जिलों को पत्राचार, दूरभाष एवं साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार दिशा निर्देश जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।