पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर उप्र एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुरादाबाद ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर उप्र एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुरादाबाद ने सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर उप्र एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुरादाबाद ने सौंपा ज्ञापन








मुरादाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुरादाबाद ने गुरुवार को पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला महामंत्री कुमार देव के नेतृत्व में जिलाधिकारी मुरादाबाद के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि आम जनता के साथ-साथ पत्रकारों को भी सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं में ख्याल रखा जाए, जमीन से जुड़े सभी पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।

इस मौके पर जिला महामंत्री कुमार देव, सुशील शर्मा, ओपी रोड़ा, रईस शेख, मुहम्मद सुहेल, ख़ां, मनोज रस्तोगी, प्रेम प्रकाश सक्सेना, नाजिम परवेज, उमेश लव, विमल कुमार विश्नोई व अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story