पत्रकारों की समस्याओं का तत्काल होगा समाधान : जिलाधिकारी
फतेहपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की 92वीं जयंती पर जिला पत्रकार संघ के पत्रकारों ने उनकी मूर्ति में माल्यार्पण कर उनके पगचिह्नों पर कार्य करने का संकल्प लिया।
विचार सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी. इंदुमती व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार स्वामी श्यामलाल कंचन व संचालन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने किया।
शहर के सिविल लाइंस के विद्यार्थी चौराहा स्थित पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की मूर्ति में माल्यार्पण किया उसके उपरांत रामा श्यामा मैरिज हॉल में जिला पत्रकार संघ के बैनर तले विचार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिवस के पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
सम्मेलन में बोलते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने पत्रकारों की समस्याओं की जानकारी होने पर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन संघर्षपूर्ण रहा। इस संघर्ष में उन्हें जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने उनके पद चिन्हों पर चलकर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुहैल अहमद, वसीम अख्तर, रईस उद्दीन, विमलेश त्रिवेदी, ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉक्टर रवींद्र त्रिपाठी के अलावा आशीष दीक्षित, शिव बहादुर सिंह चौहान, अवनीश चौहान, विश्व दीपक अवस्थी, इरशाद सिद्दीकी, श्याम तिवारी, ओमप्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह, धीरेंद्र बाजपेई, कुमुद तिवारी, सुनील तिवारी, राहुल तिवारी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।