पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या करने वालों को दी जाए फांसी

WhatsApp Channel Join Now
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या करने वालों को दी जाए फांसी


हरदोई, 11 मार्च (हि.स.)। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या से आक्रोश फैला है। हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने इस जघन्य हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की है।

मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई। साथ ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने सरकार से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

Share this story