हिन्दू समाज में चेतना व स्वाभिमान जाग्रत करता है पथ संचलन : ब्रजेन्द्र

हिन्दू समाज में चेतना व स्वाभिमान जाग्रत करता है पथ संचलन : ब्रजेन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
हिन्दू समाज में चेतना व स्वाभिमान जाग्रत करता है पथ संचलन : ब्रजेन्द्र


हिन्दू समाज में चेतना व स्वाभिमान जाग्रत करता है पथ संचलन : ब्रजेन्द्र


हिन्दू समाज में चेतना व स्वाभिमान जाग्रत करता है पथ संचलन : ब्रजेन्द्र


हिन्दू समाज में चेतना व स्वाभिमान जाग्रत करता है पथ संचलन : ब्रजेन्द्र










झांसी,13 अप्रैल(हि.स.)। तेज आंधी और पानी के बीच छत्रसाल नगर के स्वयंसेवकों ने शनिवार को पथ संचलन निकाला। घोष की थाप पर पूर्ण गणवेश में अनुशासित होकर आगे बढ़ते कदमों को तेज आंधी और पानी भी न रोक सकी।

स्वयंसेवकों के जज्बे को सैल्यूट करते हुए समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प बरसा कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह महानगर कार्यवाह बृजेंद्र ने पथ संचलन का महत्व समझाते हुए स्वयंसेवकों को बताया कि स्वयंसेवकों का पथ संचलन हिंदू समाज में चेतना व स्वाभिमान को जागृत करने का कार्य करता है।

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि 1925 में संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार जी ने हिन्दू समाज की दुर्दशा का चिंतन करते हुए उसे सुधारने के लिए इस अनुशासित संगठन का पौधा लगाया था। आज यह संघ नामक पौधा वटवृक्ष बनकर स्वयंसेवकों के माध्यम से राष्ट्र के कार्यों को संचालित करा रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही वह संगठन है, जिसके स्वयंसेवक को वर्गों के माध्यम से तपाकर उनमें राष्ट्रभक्ति, समाज के प्रति समरसता व समर्पण का भाव भरा जाता है। तभी एक स्वयंसेवक अनुशासित होकर समाज व देश की चिंता में सदैव तत्पर रहते हैं। यह सभी स्वीकार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष में सनातन संस्कृति के नवसंवत्सर के अवसर पर ही संघ संस्थापक का जन्मदिवस मनाया जाता है। ऐसे में पथ संचलन निकालकर हिन्दू समाज में चेतना व स्वाभिमान जगाने का कार्य किया जाता है। आज डॉ साहब के आदर्शों पर चलकर स्वयंसेवक देश को परमवैभव की ओर ले जा रहे हैं और संघ शताब्दी वर्ष मनाने की ओर अग्रसर है।

मंच पर नगर संघचालक आशुतोष व बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एसके राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पथ संचलन बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से शुरू होकर जीवनशाह तिराहा होते हुए इलाइट पहुंचा। वहां से वापस बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में समापन हुआ। इस दौरान समाज के लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रार्थना राजशेखर ने कराई। इस अवसर पर सह नगर संचालक तीर्थेश, नगर कार्यवाह विनय,विस्तारक अमन, महानगर घोष प्रमुख सायुज्य, महानगर सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख सौरभ, वासुदेव, वशिष्ठ, आदि सैकड़ों स्वयंसेवक पथ संचलन में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story