प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने पथ संचलन के जरिए दिया सामाजिक समरसता का संदेश
- दिल्ली रोड पर मंगूपुरा स्थित कृष्णा बाल विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चल रहा हैं 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग
मुरादाबाद,13 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने सामाजिक समरसता का संदेश लेकर गुरुवार शाम को महानगर में पथ संचलन निकाला। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर नागरिकों ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि महानगर के दिल्ली रोड पर मंगूपुरा स्थित कृष्णा बाल विद्या मंदिर में संघ की ओर से 15 दिवसीय कार्यकर्ता विकास शिविर का आयोजन किया गया है। पथ संचलन कृष्णा बाल विद्या मंदिर मंगूपुरा से प्रारंभ होकर जीरोपॉइंट,एमडीए ऑफिस,ग्रीन ऑर्चिड,महिंद्रा शोरूम होते हुए मंगुपुरा प्रारंभ स्थल पर पहुंच कर समापन हुआ।
पथ संचलन से पूर्व स्वयंसेवकों को देश भक्ति गणगीत एवं एकलगीत व अमृत वचन कराये गए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को अनुशासित रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता, एकता, अखंडता की रक्षा करने का संदेश दिया। संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे,वह समाज में समरसता का संदेश दे रहे थे। समाज समरस होने से राष्ट्र मजबूत रहता है। स्वयंसेवक एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते हैं।
इस अवसर प्रान्त प्रचारक अनिल कुमार, प्रान्त कार्यवाह शिवकुमार, प्रांत व्यवस्था प्रमुख अजय गोयल, विभाग प्रचारक वतन कुमार, वर्गाधिकारी रविकिरन, विभाग संघचालक सुरेन्द पाल सिंह, विभाग कार्यवाह योगेन्द्र चौहान आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर उनका उत्साह वर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।