पटेल ने साकार किया भारत के एकीकरण का सपना: तस्वीर सिंह
मेरठ, 15 दिसम्बर (हि.स.)। धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराणा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही भारत के एकीकरण का सपना साकार किया था। उन्होंने देशी रियासतों को भारतीय संघ में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नूरनगर में सरदार वल्लभाई पटेल की पुण्यतिथि का कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य वक्ता तस्वीर सिंह चपराणा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नाडियाद गुजरात में हुआ था, जबकि उनकी मृत्यु 15 दिसम्बर 1950 को मुंबई में हुई थी। स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार पटेल ने देशी रियासतों को भारतीय संघ में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस एकीकरण के कार्य से उनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गई। भारत के एकीकरण के कारण ही उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य संजीव नगर ने कहा कि सरदार पटेल का आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान है। वे दस वर्ष से अधिक समय तक जेल में रहे। उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश नमन कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन राहुल त्यागी ने किया। इस अवसर पर दीपा गर्ग, हरेंद्र कुमार, रितेश कुमार, मनोज कुमार, महेश चंद, प्रमोद कुमार, संजू शर्मा, मनीषा, लक्ष्मी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।