देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं : दया शंकर सिंह

देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं : दया शंकर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं : दया शंकर सिंह


- 1769 करोड़ (लगभग) की लागत से देवरिया बस स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण

देवरिया, 09 मार्च (हि.स.)। जनपद देवरिया स्थित पुराने बस स्टेशन परिसर में व्यवसायिक काम्पलेक्स, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय एवं बेसमेंट में पार्किंग का निर्माण जल्द किया जाएगा। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवर को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके निर्माण हेतु उ०प्र० प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित की गई है। प्रथम किश्त के रूप में 25 प्रतिशत के समतुल्य धनराशि रू0 442.33 (रूपये चार करोड़ बयालीस लाख तेतीस हजार मात्र) राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में 1769.32 लाख रूपये का खर्च आने का अनुमान है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम प्रदेश एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन का निर्माण कर रहा है। ताकि बस स्टेशन पर ही यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। देवरिया बस स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में विकास को और बल मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story