पशुओं का चारा लेने गए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
पशुओं का चारा लेने गए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत


मुरादाबाद, 17 सितम्बर (हि.स.)। जिले के बिलारी कोतवाली क्षेत्र के समीप मंगलवार को पशुओं को चारा लेने गए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, तो युवक की पहचान बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूंवरी मानक निवासी मोनू (25) पुत्र अतर सिंह के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मोनू के परिवार वालों ने बताया कि मृतक की पिछले साल शादी हुई थी। युवक को दौरे पड़ने की बीमारी थी। आज सुबह 11 बजे के लगभग वह पशुओं को चारा लेने खेत पर गया था। इसी बीच यह हादसा हुआ होगा। इंस्पेक्टर बिलारी लखपत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story