पर्युषण महापर्व आत्मशुद्धि का पर्व : दीपांशु जैन शास्त्री

WhatsApp Channel Join Now
पर्युषण महापर्व आत्मशुद्धि का पर्व : दीपांशु जैन शास्त्री


मुरादाबाद, 08 मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद दिगम्बर जैन समाज मुरादाबाद द्वारा लोहागढ़ स्थित श्री जी मंदिर में सोमवार को दसलक्षण महापर्व का दसवां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के रूप में मनाया। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर लोहागढ़ में पर्वराज पर्यूषण पर्व के दसवें दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के पावन अवसर पर भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा में समस्त जैन समाज द्वारा बड़ी संख्या में सहभागिता की गई। जयपुर राजस्थान से पधारे दीपांशु जैन शास्त्री ने प्रवचन के माध्यम से कहा कि पर्युषण महापर्व आत्मशुद्धि का पर्व है।

दीपांशु जैन शास्त्री ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की व्याख्या की गई इंद्रियों को वश में रखना और विषय वासना से दूर रहना ही उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म है। भोपाल से पधारे संगीतकार शोभित जैन द्वारा भक्तिमय स्वर लहरियों से भजनों द्वारा समा बांध दिया गया। मुरादाबाद दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति के संयोजक सलिल जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, राजीव जैन, अरविंद जैन, दीपक जैन, मनीष जैन, नितिन जैन, अंशु जैन, सलिल जैन, पंकज जैन, अनुज जैन, आशु जैन, शुभम जैन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story