हर जुल्म के खिलाफ संघर्षरत रहें: प्रमोद तिवारी
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया पार्टी का स्थापना दिवस
लखनऊ, 28 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर गुरुवार को कांग्रेसजनों ने पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित कांग्रेसजनों ने वन्देमातरम गान, ध्वज गीत और राष्ट्रगान को गाया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में सेवादल के स्वयं सेवकों द्वारा ध्वज वंदन किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना तब हुई जब अंग्रेजी हुकूमत ने हमारी भारत माता को गुलामी की जंजीरों से जकड़ रखा था, लोगों के अधिकारों पर ताले पड़े थे, किसी को भी अपने हक में आवाज उठाने की आजादी नहीं थी, देशवासियों पर अंग्रेज जुल्म ढाते थे, गुलामी के काले अंधेरे में ऐसे संगठन और आंदोलन की जरूरत थी जो इससे निजात दिलाये ताकि अवाम खुली हवा में सांस ले सके।
कांग्रेस सेवादल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों का आवाहन करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि आजादी के उन मूल्यों की रक्षा का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है, पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ हर जुल्म के खिलाफ मौजूदा सत्ता के विरोध में संघर्षरत रहें।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्थापना काल से लेकर अब तक हमने बहुत उतार चढ़ाव देखे, कांग्रेस पार्टी के जो विचार, सिद्धांत थे वह कभी बदले नहीं, आज भी कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए उसी तरीके से प्रतिबद्ध है, जैसे स्थापना के समय थी।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने स्थापना दिवस के अवसर पर बताया कि कांग्रेस पार्टी के जो विचार सिद्धांत हमारे महान नेताओं ने बनाए थे ,जिस रास्ते को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिखाया था, आज भी देशभर में गांव-गांव, शहर- शहर में बैठे कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता उस पथ पर चल रहे हैं।
स्थापना दिवस पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, अनामिका यादव, सतीश बिंद, शमीम खान, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी और द्विजेन्द्र त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।