विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम शोध प्रवेश कार्यक्रम जारी

WhatsApp Channel Join Now
विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम शोध प्रवेश कार्यक्रम जारी


गोरखपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। गोरखपुर विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम शोध प्रवेश प्रक्रिया के लिए विस्तृत कार्यक्रम रविवार काे जारी कर दिया गया।

विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो दिनेश यादव द्वारा निर्गत सूचना के अनुसार आगामी 22, 23 एवं 24 अगस्त को इन अभ्यर्थियों के लिए सम्बन्धित विभागों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी। यह विस्तृत सूचना एवं कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध है।

सूचना के अनुसार 22 अगस्त को रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, बायोटेक्नॉलाजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, गृह विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, प्राणि विज्ञान, प्राचीन इतिहास, भूगोल, मध्य कालीन इतिहास, दर्षनषास्त्र, मनोविज्ञान, समाजषास्त्र, मंच कला, अंग्रेजी, उर्दू, अर्थषास्त्र, विधि एवं शारीरिक षिक्षा विषय की पार्ट टाइम शोध प्रवेष प्रक्रिया सम्पन्न होगीं। 23 अगस्त को भौतिकी विषय में शोध प्रवेष प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। जबकि हिन्दी, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य एवं षिक्षाषास्त्र विषय में दिनांक 23 एवं 24 अगस्त को शोध प्रवेष प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story