परमात्मा का मनन करने से मनुष्य को मोक्ष मिलता है : नंद किशोर पांडेय

परमात्मा का मनन करने से मनुष्य को मोक्ष मिलता है : नंद किशोर पांडेय
WhatsApp Channel Join Now
परमात्मा का मनन करने से मनुष्य को मोक्ष मिलता है : नंद किशोर पांडेय


परमात्मा का मनन करने से मनुष्य को मोक्ष मिलता है : नंद किशोर पांडेय


























मुरादाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में मनोरंजन सदन निकट रेलवे स्टेडियम में पांच दिवसीय मां पीतांबरा बग्लामुखी देवी महायज्ञ एवं श्री भक्तमाल कथा के तीसरे दिन रविवार को प्रातः कालीन सत्र में श्री शनि महामृत्युंजय शनि यज्ञ हुआ। जिसमें मुख्य यजमान अभिषेक सिन्हा, शैलेंद्र गुप्ता, अशोक यादव, अंकित सक्सेना, अमित गुप्ता रहे। अनुष्ठान श्री परिवार पीठाधीश्वर पंडित कृष्णा स्वामी के निर्देशन में आचार्य पंडित कामेश्वर मिश्र ने कराया।

सांध्यकालीन सत्र में श्री धाम मथुरा से पधारे पंडित नंद किशोर पांडेय जी महाराज ने श्री भक्तमाल कथा में अजामिल राक्षस की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि ने बताया कि परमात्मा का मनन करने से मनुष्य को मोक्ष मिलता है। नारायण रटने से अजामिल को मोक्ष मिलता हैं। महाराज जी ने बताया कि जो महिला पुरूष भगवान नारायण का स्मरण करते हैं वह पुण्य के भागी होते हैं।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जौनी, हरिगोपाल शर्मा, अतुल सोती एडवोकेट, चंद्रभान श्रीवास्तव, नरेश सक्सेना, राजीव मल्लू, सुधीर श्रीवास्तव,उमा तोमर, अंजना चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story