महानगर के पार्कों में एक साल में हुए निर्माण व विकास कार्यों की होगी जांच
मुरादाबाद, 1 जून (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शनिवार को बताया कि शहर के सभी पार्कों में पिछले एक साल में हुए निर्माण व विकास कार्यों की जांच कराई जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में 100 से अधिक पार्क हैं। जिनमें कई पार्क ऐसे हैं जिनमें चहारदीवारी की मरम्मत अथवा निर्माण का काम हुआ है। झूले समेत बेंच आदि की व्यवस्था की गई है। कई पार्क ऐसे हैं जहां ओपन जिम लगे हैं। इसके अलावा अन्य कई कार्य हुए हैं।
नगर आयुक्त ने आगे बताया कि कई पार्कों के झूले टूटे होने, बेंचे क्षतिग्रस्त, ओपन जिम की मशीनें खराब होने आदि की शिकायतें मिली हैं। जिसे देखते हुए एक साल में शहर के सभी पाकों में हुए कार्य का विवरण निर्माण विभाग से मांगा है। खराब कार्य मिलने पर संबंधित कार्यदायी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।