चित्रकूट में 23.32 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी मल्टीलेवल कार पार्किंग

चित्रकूट में 23.32 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी मल्टीलेवल कार पार्किंग
WhatsApp Channel Join Now
चित्रकूट में 23.32 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी मल्टीलेवल कार पार्किंग


लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। वनवास के समय भगवान श्रीराम का अधिकांश समय चित्रकूट में ही गुजरा, जिसके कारण चित्रकूट का कण-कण राममय है। चित्रकूट में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां सीतापुर स्थित रामघाट के पास मल्टीलेबल कार पार्किंग का निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 23.32 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है और इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 05 करोड़ रूपये जारी करा दिये गये हैं। यह जानकारी गुरुवार को यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

जयवीर सिंह ने बताया कि मल्टीलेबल कार पार्किंग का निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधायें विकसित हो जाने से पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम वनवास काल में मंदाकिनी नदी में स्नान किया था। इसलिए इस स्थल का धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व है। यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। पार्किंग निर्माण के बाद लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा।

श्री सिंह ने बताया कि मल्टीलेबल कार पार्किंग के साथ ही पाथवे, सीसी रोड, लैंडस्केप, बागवानी के कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही यहां पर्यटन सूचना कार्यालय, एंट्रेंस लॉबी, वेटिंग एरिया, 22 बेड की डॉरमेट्री, कार लिफ्ट, पैसेंजर लिफ्ट, रूफ टॉफ रेस्टोरेंट, शौचालय आदि का निर्माण होगा। मल्टीलेवल पार्किंग में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल बस, कार और बाइक खड़ी करने की व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में काशी, मथुरा एवं दिव्य नगरी अयोध्या पर्यटन के हब बनेगे। राज्य सरकार इन अवसरों का अधिकतम दोहन के लिए पर्यटन सुविधाओं पर विशेष फोकस कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story