गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय पार्क का उद्यान मंत्री ने किया उद्घाटन

गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय पार्क का उद्यान मंत्री ने किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय पार्क का उद्यान मंत्री ने किया उद्घाटन


- आने वाले समय में यह पार्क रायबरेली का हृदय स्थल कहलाएगाः दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली, 09 मार्च(हि.स.)। गुरु गोविंद सिंह के नाम से विशाल एवं भव्य पार्क का उद्घाटन शनिवार को शहर में किया गया। अध्यक्षता जत्थेदार संत बलदेव ने किया। उद्यान विभाग द्वारा विकसित इस पार्क में शहरवासियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगीं। उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाले समय में यह पार्क रायबरेली का हृदय स्थल कहलाएगा।

उन्होंने कहा कि इसमें रायबरेली की सांस्कृतिक विरासत गर्ग ऋषि, गोकर्ण ऋषि, डालभ्य ऋषि, आस्तीक मुनि, महर्षि जमदग्नि, राणा बेनी माधव बक्श सिंह, राजा राव रामबक्श सिंह, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, वीरा पासी, लाल चंद्र स्वर्णकार की मूर्तियां लगाई गई हैं और मूर्तियों के नीचे उनका संक्षिप्त इतिहास भी पत्थर पर लिखकर लगाया गया जिससे अगली पीढ़ियां रायबरेली की सांस्कृतिक विरासत को जान सके और उस पर गर्व कर सकें। इस उद्यान में लगभग तीन किलोमीटर वाकिंग ट्रैक भी बनाई गई हैं जो बेलें और पुष्पों से आच्छादित होंगी। वाकिंग ट्रेक के किनारे सुंदर आवाज में मंत्र और गीत बजते रहेंगे। इसमें वात्सल्य योगा पार्क का निर्माण भी किया गया है जिसमें सिर्फ महिलाएं स्वतंत्र रूप से योगा कर सकेंगी। इसी तरह पुरुषों के लिए एक बड़ा योग सेट होगा। जिसमें धूप,बारिश और ठंड के समय भी योगाभ्यास किया जा सकता है। उद्यान में एक सत्संग भवन भी बनाया गया है जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिक ध्यान आदि कर सकते हैं। पार्क में आम,अमरूद और आंवला के बड़े-बड़े बाग विकसित हैं। दूसरी ओर फल, फूल, सब्जी और औषधि पेड़ों की हाईटेक नर्सरी की भी स्थापना की गई है। जिसमें रायबरेली के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक लाभ ले सकेंगे। उद्यान में एक भव्य गेस्ट हाउस का निर्माण भी कराया गया है। पार्क में 110 फीट का राष्ट्रीय ध्वज हमेशा लहराता रहेगा। दूसरी ओर विशाल और रंगीन फव्वारे अपनी मनमोहक छटा बिखेरेंगें। प्रधानमंत्री ने कहा कि नगर वासियों एवं हर वर्ग आयु के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस पार्क का निर्माण किया गया है।

इसी पार्क में उद्यान मंत्री द्वारा जनपद के लगभग 300 सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास लोकार्पण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story