परियोजना निदेशक के खिलाफ शासन से कार्रवाई, आयुक्त ग्राम्य विकास में किया संबद्ध
मुरादाबाद, 01 अगस्त (हि.स.)। परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास के पद तैनात सतीश प्रसाद मिश्र के खिलाफ कमिश्नर की ओर से पूर्व में शासन को भेजी गई रिपोर्ट पर अंतत कार्रवाई हो गई। ग्राम्य विकास अनुभाग के संयुक्त सचिव प्रहलाद बरलवाल के जारी पत्र में तत्काल प्रभाव से गुरुवार को प्रशासनिक आधार पर कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास में संबंद्ध किया गया है। मुख्यालय से आए इस आदेश के बाद पीडी का अतिरिक्त कार्यभार जिला विकास अधिकारी को दिया है।
ग्राम्य विकास विभाग में परियोजना निदेशक के पद पर सतीश प्रसाद मिश्र की तैनाती काफी समय से थी, उनके कार्यकाल में हुए कई कामों में शिकायतें मिली। जो जांच में सही पाई गई। जिसकी रिपोर्ट सीडीओ की ओर कमिश्नर को भी भेजी दी। वहीं कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह की ओर से परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास सतीश प्रसाद मिश्र के खिलाफ शासन में पीडी के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी। जिस पर ग्राम्य विकास विभाग ने संज्ञान लेते हुए पीडी ग्राम्य विकास को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ में संबंद्ध कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।