परिवहन निगम में संविदा पर होगी 466 बस चालकों की भर्ती

परिवहन निगम में संविदा पर होगी 466 बस चालकों की भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
परिवहन निगम में संविदा पर होगी 466 बस चालकों की भर्ती














मुरादाबाद, 13 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश रोडवेज मुरादाबाद परिक्षेत्र के अंतर्गत 466 पदों पर संविदा चालकों की भर्ती निकली है। इसमें पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। परिवहन निगम में चालक के पद पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थी आज से ही ऑफलाइन आवेदन संबंधित डिपो में जमा कर सकते हैं।

गुरुवार को आरएम ममता सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा फार्म जमा करने के बाद टेस्ट लिया जाएगा। इसमें जो अभ्यर्थी सफल होंगे, उन्हें दोबारा टेस्ट के लिए कानपुर अथवा लोनी गाजियाबाद ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। दोबारा टेस्ट देने जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आने-जाने की व्यवस्था फ्री रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story