परीक्षा छूटने पर आज फिर लगा जाम, वाहनों की लगीं कतारें

WhatsApp Channel Join Now
परीक्षा छूटने पर आज फिर लगा जाम, वाहनों की लगीं कतारें


मुरादाबाद, 24 अगस्त (हि.स.)। महानगर में उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी हाइवे पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थी केंद्रों से बाहर निकले तो जगह-जगह लोगों को जाम से जूझना पड़ा। यातायात पुलिस और थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों पर आकर यातायात चालू कराया।

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए दूसरे दिन शनिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू हुई, लेकिन अभ्यर्थी आठ बजे ही लाइन में लग गए थे। यहां बदायूं, बरेली, रामपुर, अमरोहा, संभल, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ समेत अन्य जनपदों से अभ्यर्थी पहुंचे हैं। पहली पाली की परीक्षा 12 बजे समाप्त हुई। हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले तो साढ़े 12 बजे चुके थे तब तक दूसरी पाली के परीक्षार्थी भी शहर में प्रवेश कर चुके थे। जिस कारण सड़कों पर अधिक भीड़ हो गई। दोपहर 2 बजे दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने के बाद ही यातायात सामान्य होता दिखा। महानगर में सबसे ज्यादा जाम की स्थिति रेलवे स्टेशन रोड और दिल्ली रोड पर नजर आई। उप्र पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 31 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में संपन्न होगी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा सिंघल ने बताया कि 31 अगस्त तक परीक्षा के दिनों में सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों पर महानगर के अंदर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story