छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुती देख अभिभावक हुए अभिभूत
-एलीट ने अपना वार्षिकोत्सव अभिभावक दिवस के रूप में मनाया
मथुरा, 25 दिसम्बर (हि.स.)। एलीट न्यू जेनेरेशन इन्टरनेशनल स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव अभिभावक दिवस के रूप में सोमवार देर शाम तक मनाया। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर दिया। छोटे छोटे बच्चों ने कैटरपिलर डांस, अलादीन, फेरी डांस, स्रो-वाइट डांस, जुम्बा डांस, सिन्ड्रेला डांस व सालसा डांस कार्यक्रम की प्रमुख प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि रामदेवानन्द महाराज ने अभिभावक दिवस के सफल आयोजन की बधाई देते हुए संतोष जताया कि एलीट विद्यालय में बच्चों को भारतीय संस्कार भी प्रदान किये जा रहे हैं। मुख्य अतिथि पद्मश्री नृत्यांगना गीतांजली शर्मा ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ को-स्कॉलास्टिक एक्टिविटीज को अहम बताया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की डायरेक्टर संगीता अग्रवाल व डायरेक्टर रितेश अग्रवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सभी का आभार जताया। प्रधानाचार्य अंकित खण्डेलवाल ने अकादमिक वर्ष 2022-23 की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश चौधरी व ओएसडी डॉ सौरभ तिवारी ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।