बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख मिलकर मजबूती से काम करें : डा. दिनेश शर्मा

बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख मिलकर मजबूती से काम करें : डा. दिनेश शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख मिलकर मजबूती से काम करें : डा. दिनेश शर्मा


लखनऊ,07 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख मिलकर मजबूती से काम करें। जहां कोई कमी वहां संगठनात्मक ढांचा मजबूत करें। वह पुरानिया स्थित कार्यालय पर उत्तर विधानसभा संचालन समिति की बैठक में बोल रहे थे।

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनाव में काम करने से अनुभव मिलता है और अनुभव से काम की क्षमता बढ़ती है। अनुभव का प्रयोग सकारात्मक रूप से किया जाए तो कोई भी कार्य आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता एवं नेता राजनाथ सिंह से अपने आप को जोड़ता है पूरे भारत में हमारे प्रत्याशी राजनाथ सिंह को चाहने वाले हैं। लखनऊ का सौभाग्य है कि एक लंबे समय से वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिला रहा है।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन ही शेष बचे हैं चुनावी रंग अब हम सब लोगों के ऊपर चढ़ गया है, एक-एक कार्यकर्ता को लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। बूथ समितियों एवं पन्ना प्रमुखों को क्षेत्र में काम करने पर जोर दिया। 20 मई के दिन गर्मी रहेगी हमारा वोटर उदासीन रहता है। कार्यकर्ताओं को चिंता करनी है कि उनसे संपर्क करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए सबसे पहले प्रातः काल वोट डलवाना होगा। यह भी सुनिश्चित करना है कि परिवार के समस्त जनों का वोट समय से पड़ जाय।

चुनाव संचालन समिति संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि संगठन की व्यवस्था को बेहतर करके नीचले स्तर तक की इकाइयों को भी मजबूत करना है। बूथ समितियां का सत्यापन किया जा चुका है। बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख को सक्रिय रहने की आवश्यकता है। जिससे घर-घर संपर्क अभियान में तेजी मिल सके। संगठन समितियों की नियमित बैठक की जाए।

उत्तर विधायक डॉ.नीरज बोरा ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख की भूमिका में कार्य करते हुए पन्ने के सभी वोटर से संपर्क करके कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट दिलाने का काम करेगा। जनसंपर्क और चुनावी गतिविधियों की सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अवश्य शेयर करें।

कार्यक्रम में उत्तर चुनाव संयोजक शैलेंद्र अटल, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल,विवेक सिंह तोमर,सौरभ वाल्मीकि,अनुराग साहू, पार्षदगण,मण्डल अध्यक्ष,चुनाव संयोजक,प्रभारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story