पंडित लालता प्रसाद रामकृष्ण महाविद्यालय की छात्रा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now

उन्नाव, 28 सितंबर (हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 39वें दीक्षांत समारोह में उन्नाव जनपद के पुरवा तहसील के अंतर्गत स्थित पंडित लालता प्रसाद रामकृष्ण महाविद्यालय शांति नगर पारा मौरावां उन्नाव की एमए राजनीति विज्ञान की छात्रा कंचन वाजपेई ने कीर्तिमान बनाया है।

दीक्षांत समारोह में छात्रा को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई स्वर्ण पदक, श्री एमएम पांडेय स्वर्ण पदक व स्वर्गीय सुमित सांगल स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। छात्रा द्वारा प्राप्त तीनों स्वर्ण पदक का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय परिवार को दिया है। स्वर्ण पदक से सम्मानित करने में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अभय जेरे, वाइस चेयरमैन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद दिल्ली, सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष, योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री एवं रजनी तिवारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। उपर्युक्त महाविद्यालय पिछले 14 वर्षों से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है एवं क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के शिक्षा को निरंतर सुचार रूप से चलते रहने के लिए नए आयाम की तरफ अग्रणी कदम बढ़ा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story