समाजवाद के पुरोधा थे पंडित जनेश्वर मिश्र - लालबिहारी यादव
जौनपुर ,05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में शहर के मियांपुर स्थित एक लाॅन में सोमवार को सपा संस्थापक रहे जनेश्वर मिश्र की 92 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने कहा कि 'आज हम सब सादगी की प्रतिमूर्ति एवं समाजवाद के पुरोधा जनेश्वर मिश्र को याद कर रहे हैं, वह उस पीढ़ी के नेता हैं जिन्हाेंने समाजवादी आंदोलन को बढ़ाने का काम किया।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया की कार्यप्रणाली को अपने में समाहित कर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के पदचिन्हों पर चलकर बलिया में जन्मे और प्रयागराज को कर्मभूमि बनाकर समाजवाद का परचम देश ही नहीं दुनिया में लहराने का काम जनेश्वर मिश्र ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।