नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम सीमा विस्तार से प्रभावित ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन

WhatsApp Channel Join Now
नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम सीमा विस्तार से प्रभावित ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन


डीपीआरओ का कहना, जिले में पंचायत चुनावों से पूर्व परिसीमन के बाद भी नई ग्राम पंचायतों के गठन के आसार कम

मुरादाबाद, 02 जून (हि.स.)। उप्र शासन के निर्देश पर पीतल नगरी में वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू कर दी गई है। नए आदेश के बाद उन ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा, जो नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम की सीमाओं के विस्तार के चलते प्रभावित हुई हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इसके आधार पर सभी उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर उनके क्षेत्र की रिपोर्ट मांगी है। पांच जून तक उसके आधार पर तैयार रिपोर्ट शासन भेजा जाना है।

जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा ने बताया कि जिले में पंचायत चुनावों से पहले होने वाले परिसीमन के बाद भी नई ग्राम पंचायतों के गठन के आसार कम हैं। इसकी वजह यह है कि वर्ष 2021-22 में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में जिले में 57 ग्राम पंचायतें बढ़ चुकी हैं। शासन के आदेश के बाद डीएम ने सभी बीडीओ व एसडीएम को आदेश जारी कर उनसे नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद या नगर निगम सीमाओं के विस्तार के चलते प्रभावित हुए गांवों की सूची मांगी है।

डीपीआरओ ने आगे बताया कि वर्ष 2015-16 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान जिले में कुल 586 ग्राम पंचायतें थीं। वर्ष 2021-22 में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले हुए परिसीमन से जिले में 57 नई ग्राम पंचायतों का गठन हुआ था, जिसके बाद इनकी संख्या बढ़ कर 643 हो गई थी। हालांकि, उस दौरान प्रशासन ने एक हजार से अधिक आबादी वाले सभी गांवों को नई ग्राम पंचायतों का दर्जा दे दिया था, जो कम आबादी की थीं उन्हें पड़ोस की ग्राम पंचायतों में सम्मिलित कर दिया था। अभी भी एक हजार से अधिक की आबादी वाले राजस्व गांवों को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जा सकता है, लेकिन जानकार बताते हैं कि पांच साल पहले ही जिले में ग्राम पंचायतों की बढ़ी संख्या के कारण इसके आसार कम नजर आ रहे हैं।

डीपीआरओ वाचस्पति झा ने बताया कि शासन के आदेश का संज्ञान लेते हुए डीएम ने सभी एसडीओ और बीडीओ को आदेश जारी कर ऐसे गांवों की सूची मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story