रामनगर तहसील में पंचायत वोटर लिस्ट में दावा आपत्ति को उमड़ी भीड़, हजारों आपत्तियां आईं

WhatsApp Channel Join Now

बाराबंकी, 30 दिसम्बर (हि.स.)। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम बढ़वाने और कटवाने को लेकर रामनगर तहसील में मंगलवार को भारी भीड़ लगी रही। 70 गांवों से आई करीब छ हज़ार से अधिक आपत्तियां ली गई । इनमें आरोप है कि जिनके नाम पिछली वोटर लिस्ट में दर्ज थे वे भी नई सूची से बिना कारण गायब कर दिए गए हैं।

तहसील परिसर में मंगलवार को सुबह से ही भीड़ भाड़ ज्यादा दिख रही थी। युवा मतदाता सहित गांव के प्रधान भी परेशान होकर इधर-उधर भटकते दिखे। कहीं लोग बैठे फार्म भर रहे थे तो कहीं नाम बढ़ाने की सूची बना रहे थे। लोगों का कहना था कि कैसे सत्यापन किया गया कि जो इतने नाम ही कट गए।

पर्वतपुर में तो चार सौ नाम कटे होने की आपत्ति हुई। लोग कह रहे थे कि मनमाने तरीके से नाम काट दिए, जिससे मताधिकार पर सीधा असर पड़ा है। भीड़ के चलते तहसीलदार रामनगर व सूरतगंज ब्लॉक से आ रही आपत्ति लेते रहे और जांच का भरोसा दिया। बीएलओ यह कहते सुने गए कि सॉफ्ट वेयर की गड़बड़ी से नाम कट गए हैं।

इस संबंध में तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त सभी दावे व आपत्तियों की जांच कराई जाएगी। अगर बीएलओ स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी। पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने का आश्वासन दिया गया है।

फिलहाल सवाल यही है कि वे कौन से कारण रहे जो इतने भारी संख्या में नाम कट गए और नए नाम बढ़ भी नहीं सके। पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की यह गड़बड़ी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story