ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में पंचायत सचिवों का सत्याग्रह जारी
ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में सचिवों का सत्याग्रह तेज, काली पट्टी के साथ चौथे दिन भी जताया विरोध
औरैया, 04 दिसम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सातों विकास खंडों में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (एफआरएस) और गैर विभागीय अतिरिक्त कार्यभार के विरोध में चल रहा आंदोलन लगातार प्रभावी होता जा रहा है।
सोमवार से प्रारंभ हुए शांतिपूर्ण सत्याग्रह के तहत सचिवों ने गुरुवार को चौथे दिन भी ब्लॉक कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर अपनी उपस्थिति दर्ज की और सरकार की नीतियों के प्रति असंतोष जताया। सचिवों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं पर शासन स्तर से ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेगा। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम ने बताया कि आंदाेलन जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

