अमृत काल के 'पंच प्रण' बदलेंगे देश की तस्वीर, झलक उठे गर्व के भाव

WhatsApp Channel Join Now
अमृत काल के 'पंच प्रण' बदलेंगे देश की तस्वीर, झलक उठे गर्व के भाव


अमृत काल के 'पंच प्रण' बदलेंगे देश की तस्वीर, झलक उठे गर्व के भाव


- ‘पंच प्रण’ के जरिए जगाई स्वाधीनता की अलख, देशभक्ति से सराबोर विंध्य क्षेत्र

- ‘मेरी माटी-मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हुआ शुभारंभ

मीरजापुर, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने बुधवार को बृहद स्तर पर स्वतंत्रता दिवस संबंधी कार्यक्रमों का आगाज किया। वहीं केंद्र सरकार की ‘मेरी माटी-मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अमृत महोत्सव को देशभक्ति के रंग से भरेगी। बुधवार को पंच प्रण के जरिए स्वाधीनता की अलख जगाई। इससे विंध्य क्षेत्र देशभक्ति से सराबोर दिखा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत नौ अगस्त को बृहद स्तर पर की गई। पहले चरण में ‘पंच प्रण’ के जरिए स्वाधीनता की अलख जगाई। स्कूली बच्चे हो या अभिभावक अथवा शिक्षक, अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सभी ने पंच प्रण से संबंधित शपथ ली। उनके चेहरे देश-प्रदेश की उन्नति के लिए प्रतिबद्धता दर्शाने के साथ देश की स्वतंत्रता के अब तक के सफर को लेकर गर्व के भाव झलक रहे थे। वहीं शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी विभाग भारत सरकार की वेबसाइट umtupunjuputmtankmey.hw.post पर संबंधित सेल्फी अपलोड किए।

स्वाधीनता की भावना विकसित करेंगे ‘पंच प्रण’

केंद्र सरकार की ओर से पंच प्रण की जो अवधारणा तय की गई थी, वह ‘विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना’ है। ये शपथ स्वाधीनता की भावना विकसित करने और देश की उन्नति को गति देने के लिए सभी के अंदर जज्बा विकसित करने का काम करेगी। उल्लेखनीय है कि आजादी के 75वें वर्ष में चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 29-30 अगस्त को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाना प्रस्तावित है।

कुछ इस तरह था शपथ का प्रारूप

- मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

- मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा।

- मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयास करता रहूंगा।

- मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करूंगा।

- मैं शपथ लेता हूं कि मैं देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।

लखनऊ-दिल्ली ले जाई जाएगी हर गांव की मिट्टी

कार्ययोजना के अनुसार, 16 से 20 अगस्त तक ग्राम पंचायतों से मिट्टी कलश अमृत यात्रा का शुभारंभ कर ब्लाक स्तर पर पहुंचाए जाएंगे। एकत्रित कलशों में से एक-एक कलश प्रति ग्राम पंचायत प्रदेश की राजधानी लखनऊ व देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों तक चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। प्रदेश के समस्त ब्लाकों में एकत्र मिट्टी कलश को सुसज्जित वाहनों के माध्यम से 23 से 24 अगस्त के मध्य लखनऊ व 27 से 29 अगस्त के मध्य नई दिल्ली के कर्तव्य पथ में एकत्रित किया जाएगा।

बनेगा अमृत वाटिका उद्यान, नायकों को समर्पित होगा स्मारक

देश भर से एकत्रित की गई मिट्टी को अमृत वाटिका उद्यान विकसित करने के लिए उपयोग किया जाएगा। अमृत वाटिका में स्वदेशी प्रजातियों के 75 वृक्षों के लिए पौधारोपण किया जाएगा। यही नहीं, अमृत वाटिका में देश की स्वतंत्रता, एकता व अखंडता के लिए योगदान देने वाले सभी नायकों को समर्पित ’आजादी का अमृत महोत्सव’ स्मारक बनाया जाएगा।

शहीदों के नाम शीलाफलकम का लोकार्पण

नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने घोड़े शहीद स्थित महावीर पार्क में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों के नाम शिलाफलकम का लोकार्पण किया। शिलाफलकम लोकार्पण कार्यक्रम में आए शहीद व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। वहीं कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। नपा अध्यक्ष ने अमृत काल के पंचप्रण की सभी को शपथ दिलाई।

शिलाफलकम बताएंगे वीर शहीदों की वीरगाथा

शहीदों के सम्मान में लगाए गए शिलाफलकम संदेश देंगे कि कैसे इन वीर शहीदों ने भारत को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित

Share this story